विधायक संजय पुराम के हस्ते शुद्ध और ठंडे प्याऊ का उद्घाटन संपन्न

Wed 12-Feb-2025,11:00 PM IST -07:00
Beach Activities

प्रतिनिधी:गुलशन बनोठे सालेकसा

सालेकसा:पूर्ती पब्लिक स्कूल सालेकसा और वीर बिरसा मुंडा आदिवासी आश्रम स्कूल सालेकसा के संयुक्त प्रयास से आमगाँव से दर्रेकसा रोड पर शुद्ध और ठंडे पीने के पानी का प्याऊ लगाकर राहगीरों की प्यास बुझाने का कार्य शुरू किया गया है. 10 फरवरी से कचारगड यात्रा शुरू होने पर बड़ी संख्या में यात्री यात्रा के लिए जा रहे हैं, इसलिए इस यात्रा में जाने वाले भक्तों को कोई असुविधा न हो इसके लिए आदिवासी आश्रम स्कूल की ओर से ठंडे और शुद्ध पीने के पानी के प्याऊ का उद्घाटन आमगाव देवरी 66 विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय पुराम इनके हाथों किया गया.इस अवसर पर संस्था सचिव डॉ.राजेंद्रजी बडोले,संस्थाअध्यक्षा शालिनी बडोले,बंसोड सर माध्य प्राचार्य पूर्ती पब्लिक स्कूल सालेकसा,चौधरी सर माध्य. मुख्याध्यापक वी.बी.एम. सालेकसा,नेवारे सर,लोथे सर प्राथ. मुख्याध्यापक वी.बी.एम.सालेकसा,नेवारे सर मा. डोंगरवार सर,नागदेवे सर,मिश्रा मॅडम,शर्मा मॅडम,खंडाईत मॅडम ,लिल्हारे मॅडम,भास्कर मॅडम,प्रणाली मॅडम,तिरपुडे मॅडम,अवी शेलोकर,अवी नाकडे, महेश टेर्भुनीकर,सुजीत कोटांगले,अंकुश गुडिया आदि अतिथि उपस्थित थे.