महिला दिवस २०२५ के अवसर पर चैताली भस्मे का संगठन की और से हुआ सत्कार

प्रतिनिधी साजिद पठान नागपुर
नागपुर:श्री सैतवाल जैन संघटन मंडल एवं पुलक मंच परिवार राष्ट्रीय जैन महिला जागृति मंच की ओर से महिला दिवस २०२५ के अवसर पर विशिष्ट कार्य हेतु नामलौकिक महिलाओंका सम्मान समारोह आयोजित किया गया था इस कार्यक्रम में मनीषनगर नागपुर से सर्पमित्र,प्राणिमित्र,वन्यजीव रक्षक और मांगल्य संस्था की संस्थापिका चैताली भस्मे का गौरव के लिये चयन किया गया समाज सेविका और सुप्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य अभिरुची अभिनंदन पळसापुरे इनके हाथों सम्मानपत्र और पुरस्कार देकर सत्कार किया गया सांप,पशु,पक्षी,प्राणी और निसर्ग को बचाने के साथ ही जरूरतमंद असहाय और गरीब लोगों की निस्वार्थ मदद करने के इस कार्य की सभीने खूब प्रशंशा की ।चैताली ने मांगल्य संस्था की स्थापना २००५ में की थी तबसे लेकर आजतक समाज हितैषी कार्य अखंड जारी है इस अवसर पर प्रमुख अतिथि पुष्पमाला क्षीरसागर,शुभांगी फूकेकर,कल्पना येलवटकर,आदि उपस्थित थे उसी प्रकार डॉ.ऋचा जैन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,शुभांगी लांबाड़े महामंत्री क्षेत्रीय कार्यकारिणी,सविता मांडवगढ़े,संगठन मंत्री क्षेत्रीय कार्यकारिणी प्रतिभा नखाते,अध्यक्षा धनश्री कापसे,सचिव योगिता गड़ेकर,प्राची पोहरे आदि सैतवाल जैन संगठन मंडल और पुलक मंच परिवार के पदाधिकारी उपस्थित थे.