नेशनल हाईवे गडचिरोली विभाग के अधिकारियों की निष्क्रियता से किड़गीपार नाले के पुलिया पर मंडराने लगा खतरा

Wed 26-Feb-2025,08:49 PM IST -07:00
Beach Activities

तालुका प्रतिनिधी अजय दोनोडे आमगांव

गोंदिया:आमगांव नेशनल हाईवे विभाग गडचिरोली के अधिकारियों की लापरवाही एवं निष्क्रिय कार्यप्रणाली से गोंदिया मार्ग पर स्थित किडंगीपार नाले के पुलिया पर तथा आजु बाजू में पड़े मार्ग में गड्डो ने आवागमन करने वालो पर खतरा मंडराने लगा है बताया गया है कि गोंदिया मार्ग पर पॅरामेडिकल कालेज से लेकर मार्ग क्र, 543 देवरी तक नेशनल हाईवे विभाग गडचिरोली के अंतर्गत आता है! बताया जा रहा है कि किडंगीपार नाले के पुलिया कि, मी, 37 एवं गोंदिया से 24 में आता है! उक्त पुलिया का काम झुड़पी जंगल में आने की वजह से रुका हुआ है लेकिन पुलिया के आजु बाजू में करिबन दो- दो सौ फुट बिच मे मार्ग का काम अधुरा पड़ा है! जिसमें बडे़ बड़े गड्डे पडे़ है! तथा पुलिया की स्लाप पर भी गडडे होने से छोटे वाहन चालकों को अपनी जान जोखिम में डालकर आवागमन करना पड़ता है!किन्तु नेशनल हाईवे विभाग के अधिकारी गडचिरोली विभाग का अंतिम की, मी, होने से कोई ध्यान नही दे रहे हैं! बताया जा रहा है कि बड़े वाहन तो कैसे भी निकल जाते हैं! लेकिन छोटे वाहन एवं बाईक सवारोंकी मुसिबत आ खड़ी होती है! इससे कई छोटे वाहन चालक दुर्घटना ग्रस्त हो गये हैं! उक्त अधुरे मार्ग पर पड़े गड्डो की नेशनल हाईवे विभाग गडचिरोली ने शिघ्र ध्यान देंकर मरम्मत करना चाहिए! अन्यथा दुर्घटनाओं में बढोत्तरी होने से रोक पाना मुश्किल हो सकता है!  जिससे राहगीरों के जान को खतरा बना हुआ है!