तालाब में मिली युवती की लाश सर हाथ पैर काटकर अलग-अलग जगह फेंके नहीं हुई शिनाख्त

Wed 05-Mar-2025,07:45 AM IST -07:00
Beach Activities

प्रतिनिधि - अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश 

कानपुर घाटमपुर थाना क्षेत्र के रंजीतपुर गांव में एक तालाब से युवती का धड़ बरामद हुआ है सोमवार की देर शाम को बदबू आने पर ग्रामीणों ने तालाब में पानी पर तैरता धड़ देखा स्थानीय निवासी अश्विनी के अनुसार शुरुआत में कोई भी पुलिस को सूचना देने से डर रहा था बाद में किसी ने हिम्मत जताकर घाटमपुर पुलिस को खबर दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर धड़ को तालाब से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस के हनुमान के अनुसार करीब 20 वर्षीय युवती की हत्या की गई है हत्यारे ने धारदार हथियार से युवती का सर और अंग काट कर अलग कर दिए हैं पहचान छुपाने के लिए सिर और हाथों को अलग जगह फेंका गया था मंगलवार को पुलिस ने दोबारा तालाब की जांच की दो ग्रामीणों की मदद से आधे घंटे तक तलाशी ली गई लेकिन कुछ नहीं मिला पुलिस का मानना है कि हत्यारे घाटमपुर की तरफ से आए और धड़ को तालाब में फेंक कर चले गए घाटमपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है आसपास के थानों को सूचना दी गई है अज्ञात हत्यारे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है पुलिस आसपास के बांध और पुलियों पर अभी जांच कर रही है।