तहसील में जल जीवन मिशन योजना का बंटाधार,बूंद बूंद पानी के लिए भटक रही लाडली बहने प्रशासन मौन

Sat 15-Mar-2025,03:36 AM IST -07:00
Beach Activities

प्रतिनिधी गुलशन बनोठे सालेकसा

सालेकसा-सभी गांव को जल की किल्लत से मुक्त करने के लिए केंद्र सरकार ने हर घर नल,हर घर जल योजना अर्थात जल जीवन मिशन यह योजना केंद्र सरकार ने महत्वपूर्ण योजना क्रियान्वित की गई है. जो 2019 में शुरू की गई थी तथा 2024 तक हर ग्रामीण के घरों में जल जीवन मिशन के तहत पाईप के माध्यम से पानी पहुंचाने का लक्ष्य था. इस मिशन से गांव में पानी की आपूर्ति के लिए बुनियादी ढांचे का निर्माण कर जल के स्रोतों को विकसित करके पीने के पानी के संकट को दूर कर हर घर में पीने के लिए पानी को पहुंचना है. इस योजना के माध्यम से अनेक गांवों में पीने के पानी को पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन के तहत कार्य शुरू किया गया तो अनेक गांवों में योजना का कार्य कछुआ गति से चल रहा है.वहीं अनेक गांवों में अब तक योजना का कार्य शुरू भी नहीं किया गया है.जो कब तक पूरा होगा इसका भी कोई अता पता नहीं है.सालेकसा तहसील के अनेक गांवों में आज भी पीने की स्वच्छ पानी के लिए लोग तरस रहे हैं.उन्हें पीने का स्वच्छ पानी नहीं मिल पा रहा है.जिसके कारण अनेक महिलाओं को पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है.तहसील अंतर्गत अनेक गांवों में झालिया, कावराबांध, खोलगढ़, पाथरी,बाकलसर्रा,पिपरिया,पांढरवानी, गोवारीटोला,कुनबीटोला, असईटोला, निंबा, कहाली, दरेकसा,बिंझली, रोंढा,खेडेपार,पांढरी,लटोरी,मुंडिपार,कोटजंभुरा, नवेगाव,पानगांव,आदि अनेक गांवों में पीने के पानी की भारी समस्या उत्पन्न हो गई है. तहसील के अनेक गांवों में जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत पानी की आपूर्ति कम हो रही है तो अन्य जगहों पर दो-तीन दिन बाद आपूर्ति की जा रही है. वही यह योजना शुरू होते ही बंद पड़ गई है. सार्वजनिक स्थलों पर लगाए गए अधिकांश बोरवेल बेकार पड़े हुए हैं. तो अनेक जगहो के बोरवेलों की हालत खराब हो गई है.और अन्य बोरवल का जलस्तर नीचे जाने से पानी निकलना बंद हो गया है. अनेक भागों में पानी की भारी किल्लत से नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.एक तरफ बढ़ रही भिषण गर्मी पड रही है. तो वही पीने की पानी की समस्या अभी से गंभीर होते जा रही है. तहसीलवासियों ने मांग की है कि संबंधित विभाग इस समस्या का तुरंत संज्ञान लेकर ग्रामीणों को इस समस्या का जल्द से जल्द उचित कदम उठाने की मांग की जा रही है.पानी की तलाश में गांव तक पहुंच रहे जंगली जानवर गर्मी में जंगली जानवरों को पर्याप्त मात्रा में पीने के पानी उपलब्ध नहीं होने के कारण जानवर जंगलों से गांव की ओर पहुंच रहे है,जिससे घर के पालतू जानवरों तथा नागरिकों को इसके कारण परेशानियां बहुत बढ़ गई है.अनेक हिंसक जंगली जानवर पानी के लिए गांव में भटक रहे है.जिससे नागरिकों में भय व्याप्त हो गया है, हिंसक जानवरों का शिकार हम ना हो जाए जिस कारन लोगो का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है.तहसील में जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत प्रशासन से 50 करोड रुपए की मांग की गई थी, परंतु 8 करोड रुपए ही प्राप्त हो सकी है, प्रशासन को हर महीने प्रस्ताव के माध्यम से अवगत करवाया गया है परंतु राशि अब तक नहीं मिल पाई है जिससे काम रुका हुआ है, निधि प्राप्त होते ही जल्द से जल्द काम पूरा किया जाएगा.सुमित एस.बेलपात्रे ग्रामीण पानी पुरवठा विभाग जिला परिषद गोंदिया