चंद्रपूर जिले के घोडाझरी तालाब में तैरने गए 5 युवकों की डूबने से दर्दनाक मौत

Sun 16-Mar-2025,06:07 AM IST -07:00
Beach Activities

शहर प्रतिनिधी नरेंद्र कांबळे बल्लारपूर 

चार युवक एक ही परिवार के, पांचो के शव बरामद

नागभीड तहसील के घोडाझरी तालाब में पर्यटन के लिए गए पांच बच्चों की तालाब में डूबने से मौत 

चंद्रपूर : चंद्रपुर जिले के नागभीड तहसील के घोडाझरी तालाब में पर्यटन के लिए गए पांच बच्चों की तालाब में डूबने से मौत की घटना सामने आई है यह घटना शनिवार शाम करीब चार बजे की है, पांचों युवक जिले के चिमूर तहसील के साठगाव कोलारी गांव के थे, मृतकों में जनक गावंडे, यश गावंडे, अनिकेत गावंडे, तेजस गावंडे तथा तेजस ठाकरे का समावेश हैं। मृतकों में दो सगे भाई हैं और दो चचेरे भाई हैं, ये चारों युवक गावंडे परिवार के हैं, तो एक दोस्त भी इसमें शामिल है।

घोडाझरी में एक ब्रिटिशकालीन तालाब है यहां तालाब और पर्यटन के आकर्षण के कारण यहां हमेशा पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है शनिवार और रविवार को बाहर से पर्यटक झील पर आते हैं आज शनिवार को चिमूर तहसील के साठगाव कोलारी से छह बच्चे पर्यटन के लिए आए थे उन्होंने दोपहर से घोडाझरी झील का आनंद लिया फिर, लगभग 4 बजे, छह बच्चे उस क्षेत्र में तालाब में तैरने गए, तालाब का जलस्तर गहरा होने के कारण सभी छह युवक डूबने लगे उनमें से 16 वर्षीय आर्यन हेमराज हिंगोली किसी तरह बाल-बाल बच गया। शेष पांच बच्चे तालाब में डूब गए। सभी बच्चों की उम्र 18 से 22 वर्ष के बीच है। इस समय बचकर झील से बाहर आए लड़के ने घटनास्थल पर मौजूद नागरिकों को घटना के बारे में बताया जिसके तुरंत बाद नागभीड़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग और प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया करीब दो घंटे के सर्च के बाद सभी पांचो युवकों के शव बरामद कर लिए गए। एक ही परिवार के चार युवकों की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया और पुरे गांव में मातम छा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर पांचो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।