होमगार्ड की बेटी की अपहरण कर हत्या एक आरोपी गिरफ्तार

Fri 21-Feb-2025,06:51 AM IST -07:00
Beach Activities

प्रतिनिधि - अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश 

उन्नाव के औरास थाना क्षेत्र के लहरु गांव स्थित बबूल के जंगल में गुरुवार शाम सनसनी फैल गई जब ग्रामीणों ने 9 दिनों से लापता 12 सी की छात्र उपासना का बैग आई कार्ड जूते और कपड़े पड़े देखें सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के दौरान एक कटा हुआ हाथ बरामद किया जिस पर कलवा बना हुआ था पुलिस ने तुरंत छात्र के परिजनों को सूचना दी मौके पर पहुंचे छात्र के चाचा ने बरामद सामान को अपनी भतीजी का बताया इस घटना के बाद पुलिस और फील्ड यूनिट ने इलाके में सघन तलाशी अभियान शुरू किया लेकिन छात्र का शव अब तक ब्राह्मण नहीं हो सका है शुक्रवार सुबह पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक को रोकने का प्रयास किया जिस पर वह पुलिस पर फायरिंग करने लगा जवाबी कार्रवाई में युवक के पैर में गोली लगी जिसके बाद पुलिस में उसे घर दबोचा पूछताछ में आरोपी ने खुद को तौहीद पुत्र वारिस अली निवासी गोड़वा बताया आरोपी ने कबूल किया कि उसने उपासना का अपहरण कर हत्या कर दी और शव को कहीं फेंक दिया पुलिस फिलहाल उसकी निशान देही पर शव की तलाश में जुटी है छात्र के पिता होमगार्ड हृदय प्रयागराज कुंभ ड्यूटी पर तैनात है बेटी की हत्या खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।