चार साल की बच्ची से बलात्कार और हत्या मामले में एआईएमआईएम की ओर से विरोध दर्ज कराया गया

Tue 18-Feb-2025,01:22 AM IST -07:00
Beach Activities

 

 प्रतिनिधि अतहर शेख

 सांगली जिले के तालुका करजगी जाट में अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय की चार साल की बच्ची के साथ बलात्कार और हत्या की दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसने महाराष्ट्र की पहचान को कलंकित कर दिया।

 जहां पूरे महाराष्ट्र में मुस्लिम समुदाय की और से आक्रोश जताया जा रहा था, वहीं वर्धा जिले एआईएमआईएम के जिला अध्यक्ष सलीम नबी शेख के मार्गदर्शन और शहर अध्यक्ष आसिफ खान के नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय पर विरोध दर्ज कराया गया.

 आसिफ खान ने बताया कि एक बयान के माध्यम से मुख्यमंत्री से अनुरोध किया गया है कि चार साल की बच्ची के साथ बलात्कार और हत्या एक बहुत ही अफसोसजनक और निंदनीय घटना है और सदर घटना के मामले को अदालत में तेजी से चलाया जाना चाहिए और हत्यारे को मौत की सजा दी जानी चाहिए और पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दी जानी चाहिए.।

 वक्तव्य प्रस्तुत करते समय एआईएमआईएम के जिला अध्यक्ष सलीम उर्फ सल्लू शेख, शहर अध्यक्ष आसिफ खान, शेख जलील, सोहेल शेख, सैयद फिरोज, इजाज बख्श अतहर शेख मौजूद थे.