कनिष्ठ महाविद्यालयीन शिक्षकों के लिए पेंशन मार्गदर्शन कार्यशाला का सफल आयोजन

Fri 11-Apr-2025,08:50 AM IST -07:00
Beach Activities

अरबाज पठाण ( वर्धा )

कनिष्ठ महाविद्यालय हिंदी अध्यापक संघ, महाराष्ट्र राज्य (नागपुर विभाग) द्वारा आज, बुधवार दिनांक ०९ अप्रैल २०२५ को सायंकाल ०६:३० बजे गूगल मीट के माध्यम से कनिष्ठ महाविद्यालयीन शिक्षकों के लिए पेंशन मार्गदर्शन कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया।

इस महत्वपूर्ण कार्यशाला का विषय "NPS, RNPS, UPS इन पेंशन योजनाओं में किसकी निवड करें" था, जिसके माध्यम से अनेक शिक्षकों को महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इस आभासी पटल पर प्रमुख अतिथि और वक्ता के रूप में महासंघ मुंबई के कोषाध्यक्ष और विजुक्टा के महासचिव डॉ. अशोक गव्हाणकर उपस्थित थे। उन्होंने "NPS, RNPS, UPS इन पेंशन योजनाओं में किसकी निवड करें" इस विषय पर अत्यंत महत्वपूर्ण और उपयोगी विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदी अध्यापक संघ के राज्य अध्यक्ष, डॉ. मिलिंद कांबले (विद्या प्रतिष्ठान बारामती, पुणे) ने की।राज्य सचिव प्रा. रेवणनाथ कर्डिले; राज्य कार्याध्यक्ष डॉ. राजकुमार कांबळे; नागपुर विभाग की मार्गदर्शिका प्रा. स्नेहा वासवानी और नागपुर विभाग के मार्गदर्शक प्रा. चंद्रदेव खैरवार प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में राज्य पाठ्यपुस्तक निर्माण व अभ्यासक्रम संशोधन मंडल, पुणे की हिंदी समिति सदस्य डॉ. रत्ना चौधरी की भी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम का उत्कृष्ट संचालन प्रा. सारिका घरोटे एवं आभार प्रा. डॉ. अनिस बेग, सचिव जिला वर्धा ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में महत्वपूर्ण आभासी व्यवस्था प्रा. डॉ. चेतन हिंगणीकर व प्रा. ज्योति शर्मा ने की।

कार्यक्रम के आयोजक, नागपुर विभाग कनिष्ठ महाविद्यालय हिंदी अध्यापक संघ महाराष्ट्र राज्य की ओर से विभाग अध्यक्ष प्रा. जावेद शेख (नागपुर), जिलाध्यक्ष प्रा. सुनीता जामदाडे (चंद्रपुर), जिलाध्यक्ष प्रा. दर्शना बोरकर (गोंदिया), जिलाध्यक्ष प्रा. रिया पाहुजा (नागपुर) और जिलाध्यक्ष प्रा. श्वेता हल्दे (वर्धा) ने इस कार्यशाला की सफलता के लिए विशेष परिश्रम किया।

गूगल मीट के माध्यम से आयोजित इस कार्यशाला में अनेक कनिष्ठ महाविद्यालयीन हिंदी शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी शंकाओं का समाधान किया।

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों, वक्ताओं और सहभागी शिक्षकों का प्रा. डॉ. अनिस बेग ने आभार माना। इस मार्गदर्शनपूर्ण कार्यशाला से शिक्षकों को पेंशन योजनाओं से संबंधित उचित निर्णय लेने में मदद मिलेगी, ऐसा विश्वास व्यक्त किया गया।