डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु एच.डी.टीव्ही दहेगाव स्कूल में दिया गया

Fri 11-Apr-2025,07:36 AM IST -07:00
Beach Activities

तालुका प्रतिनिधी अजय दोनोडे आमगांव

गोंदिया:आमगांव मे जायस्वाल निको इंडस्ट्रीज लिमिटेड, धोबीटोला और मानेगांव आयरन ओर माइंस द्वारा जिल्हा परिषद वरिष्ठ प्राथमिक स्कूल दहेगांव के छात्रो को अध्ययन अध्यापन के लिए सैमसंग कंपनी का १०८ से. मी. एलईडी फुल एचडी टीव्ही वर्ष 2024/2025 के, सी.एस.आर.फण्ड के तहत छात्र छात्राओ को डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु निको कंपनी द्वारा निशुल्क दिया गया ग्रामीण अंचल में छात्रो को अच्छी शिक्षा मिले इसके लिए निको कंपनी द्वारा किया गया एक अच्छा प्रयास है। जिससे सभी शिक्षक एवं छात्रो में खुशी का वातावरण एवं आनंद दिखा।निको कंपनी द्वारा स्कूल में पिछले कई वर्षो से सी. एस. आर. के तहत कई सारी सामग्री प्रदान की गयी। जिसमे शुद्ध जल पिने के लिए आर.ओ.छात्रों के लिए स्कूल बैग, प्रिंटर,कंपास बॉक्स, नोटबुक,वितरित किया गया,तथा शौचालय बांधकाम,पानी की टंकी और अटल क्रीड़ा महोत्सव में आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया। महत्वपूर्ण कार्य कंपनी द्वारा किये जाने से गाँव के पालक वर्ग ने निको कंपनी को धन्यवाद दिया। तथा इसी तरह अच्छे काम करते रहने के लिए अपील की गई। निको कंपनी गोंदिया के अंतर्गत सी.एस.आर.के सभी काम कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर . एस.के.स्वेन,और खनन के उपाध्यक्ष शिवादेव उपाध्याय के मार्गदर्शन मे किया जाता है।