नहर में डुबने से 14 वर्षिय बालक की मौत गोरठा में घटी दुर्घटना

Wed 09-Apr-2025,09:16 AM IST -07:00
Beach Activities

तालुका प्रतिनिधी अजय दोनोडे आमगाव

आमगांव - स्थानिय पुलिस स्टेशन अंतर्गत आ रहे ग्राम- गोरठा के एक युवक को नहर में नहाते हुए अपने जिवन को गवाना पड़ा ! घटना के संदर्भ में बताया गया की दि, 9 अप्रैल 2025 के दोपहर के समय बाघ पाटबंधारे विभाग के पुजारीटोला धरण से निकले नहर पर ग्राम - गोरठा के समिप गोरठा निवासी - दिनदयाल ब्राम्हणकर का 14 वर्षिय बालक - कृष्णा , अपने साथीयों के साथ नहाने गया था!बताया गया है कि कृष्णा ने जल के बहते प्रवाह में छलांग लगाया, वैसे वह बाहर नहीं आया! शोर शराबा मचाने पर ग्रामीण दौड़ पडे़, तथा बालक का शव खोजने में सफलता हासिल किया! शव को पोस्टमार्टम करने हेतु ग्रामिण अस्पताल भेजा गया!आगे की तहकिकात पलिस कर रही है!