ग्राम नहरी व सहन में धूमधाम से मनाई गई बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती

प्रतिनिध प्रवेश कशयप मैनपुरी
सहन/मैनपुरी। समाजवादी पार्टी के आवाहन पर ग्राम नहरी, ग्राम पंचायत सहन एवं सेक्टर सहन में संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास एवं श्रद्धा के साथ मनाई गई।इस अवसर पर सोवरन सिंह प्रधान, फूल सिंह यादव (अध्यक्ष सहकारी संघ एवं सेक्टर प्रभारी, समाजवादी पार्टी), सुरेंद्र सिंह यादव (ब्लॉक अध्यक्ष,समाजवादी पार्टी),शैलेंद्र सिंह प्रधान, सोनू प्रधान सहित क्षेत्र के गणमान्य लोगों एवं ग्रामवासियों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनके संघर्षों और विचारों को स्मरण किया।कार्यक्रम में वक्ताओं ने बाबा साहब के जीवन दर्शन, संविधान निर्माण में उनके योगदान और सामाजिक समरसता की भावना को विस्तार से बताया। साथ ही उनके बताए मार्ग पर चलने की अपील की।इस अवसर पर बच्चों व युवाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे और बाबा साहब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।