कावराबांध ग्राम पंचायत अतंर्गत गोवारीटोला मे तीन दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया

प्रतिनिधी गुलशन बनोठे सालेकसा
सालेकसा:सालेकसा तालुका के कावराबांध ग्राम पंचायत अंतर्गत गोवारीटोला में तीन दिवसीय श्री हनुमान मूर्ति व प्राण प्रतिष्ठा जन्मोत्सव का कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया गया.आमदार संजय पुराम इनके अथक प्रयासों से 5 लाख की राशि से हनुमान मंदिर का बांधकाम कर निर्माण किया गया था.इस कार्यक्रम में भगवान हनुमान मंदिर के गृह गर्भग्रह में भगवान बजरंगबली की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करने के लिए गांव वासियों ने ढोल ताशे, फटाको के बीच कलश यात्रा निकाल कर शोभायात्रा निकाली गई.जिसमें हनुमानजी,श्री रामजी,लक्ष्मण,सितामाता की आकर्षक झांकियो के द्वारा गांव भ्रमण किया गया. इसके पश्चात अभिषेक,पूजन, प्राण- प्रतिष्ठा,हवन पूर्णाहुति, महाप्रसाद का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उद्घाटन के अवसर पर रिबन काटकर अनावरण किया गया.इस कार्यक्रम के प्रमुख उपस्थित अध्यक्ष चैनसिंह मच्छिरके सरपंच ग्राम पंचायत कावराबांध, उद्घाटक श्री संजयजी पुराम विधायक आमगांव - देवरी विधानसभा,विशेष अतिथि विमल कटरे सदस्य जिला परिषद, प्रमुख अतिथि जितेंद्र बल्हारे पंचायत समिति उपसभापति सालेकसा, अर्चनाताई अंबरलाल मडावी पंचायत समिति सदस्य सालेकसा, बद्रीप्रसाद दसरिया तालुका अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद सालेकसा,यादनलाल नागपुरे सदस्य ग्राम पंचायत कावराबांध श्रीमती लक्ष्मीबाई लिल्हारे सदस्य ग्राम पंचायत कावराबांध की उपस्थिति में किया गया.आमदार संजय पुराम इनका चुनाव मे जित कर पहली बार गोवारिटोला आगमन पर शाल व श्रीफल देकर समिति की ओर से स्वागत किया गया. उन्होंने अपने भाषण में किए गए वादे को पूरा करने पर खुशी जताई तथा आने वाले दिनों में कावराबांध- तीरखेड़ी जिला परिषद क्षेत्र को 10 करोड़ की राशि आवंटित करने की भी घोषणा की है.पूजन प्रतिष्ठान पंडित रत्नेशानंद महाराज,मुख्य यजमान लता भूपेंद्र वैद्य,सायत्री लालचंद लिल्हारे के द्वारा संपन्न कराया गया. कार्यक्रम में गांव के अनेक प्रतिष्ठित नागरिक,युवक,महिलाएं बढ़-चढ़कर महाप्रसाद का आनंद लिया.