यूनिवर्स चैरिटेबल ट्रस्ट ने रचा इतिहास श्री रामजी की कथा: महिला आयोजक

Thu 20-Mar-2025,09:49 PM IST -07:00
Beach Activities

अब्दुल कदीर बख्श हिंगणघाट

भारत में पहली बार श्रीराम जी की कथा आयोजक यूनिवर्स चैरिटेबल ट्रस्ट शीतल तिवारी की अध्यक्षता में पूर्णता महिला सदस्यों के योगदान महिलाओं और सहयोग से एक अनोखी श्री राम जी की कथा महिला सदस्य की पूर्ण कमेटीने शीतल तिवारी के अध्यक्ष के अंतर्गत श्री राम कथा सफलतापूर्वक आयोजन करके एक नया इतिहास रचा है। अनोखी झांकियां सियाराम, लक्ष्मणजी, भरत, शत्रुघ्न, माता कौशल्या पिता श्री दशरथ, श्री राम जी का जन्म,श्री राम जी की पढ़ाई,राम जी की शादी, हनुमान जी की भक्ति से परिपूर्ण हुई है सफलतापूर्वक भगवान के दर्शन का आनंद उठाया है सभी हिंगनघाट के रविवारसियों ने। कथा कीर्तन भजन नित्य आदि आनंद उठाया। 7 (५ मार्च- ११ मार्च) दिन की अनोखी राम कथा सभी भक्तजनों की सहयोग से महिलाओं के प्रति आदर, सदभावना और सम्मान का एक अनोखा उदाहरण है।