7 वे खासदर क्रीड़ा मोहत्सव मे चमके हिंगानघाट के खिलाडी

Sun 26-Jan-2025,10:31 PM IST -07:00
Beach Activities

नदीम शेख ( हिंगणघाट ) 

 हिंगानघाट : 7 वे खासदार क्रीड़ा महोत्सव 22 ते 25 जनवरी 2025 डिवीजन लेवल बॉक्सिंग टूर्नामेंट नागपुर रेशम बाग स्टेडियम में आयोजित किया गया था,जिसमें हिंगणघाट के b c c सपोर्टिंग क्लब के 8 बॉक्सर ने सहभाग लिया था जिसमें से 2 गोल्ड मेडल और दो सिल्वर मेडल प्राप्त करने मे कामयाब हुए जिसमे तेजस्विनी आशीष निमसरकार और श्रद्धा मुगले ने गोल्ड मेडल और खुशी दिनेश तड़स, रानी सिदाम ने सिल्वर मेडल हासिल किया और परवेज़ खान, सोहम जनवंदु, सुमायु जैसवाल,रिद्धि तड़स इन सभी खिलाड़ीयो ने अपने खेल का अच्छा प्रदर्शन किया और अपने हिंगणघाट का नाम रोशन किया सभी खिलाड़ीयो ने अपने जीत का श्रेय अपने माता पिता और अपने कोच नदीम शेख को दिया।