बिजयनगर श्रावक संघ के चुनाव संपन्न

Sun 23-Mar-2025,07:36 AM IST -07:00
Beach Activities

संवाददाता रमेश चंद जैन विजयनगर 

बिजयनगर -ब्यावर आज दिनांक 23-3-25 को वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ बिजयनगर के चुनाव आज सफलतापूर्वक शांत पूर्ण माहौल में सानंद संपन्न हुए श्रावक संघ के चुनाव में अध्यक्ष पद के दावेदार भंवरलाल सा कोठारी के सामने प्रेमराज बोहरा मुख्य दावेदार रहे तथा मुख्यमंत्री पद के मुख्य दावेदार ज्ञान चंद्र सांखला के सामने संपत सिंह छाजेड़ मुख्य दावेदार थे.आज प्रातः 8:00 बजे से ही संघ के चुनाव को लेकर काफी उत्सुकता देखी गई ,समाज जन अपने इष्ट मित्रों संबंधियों के साथ महावीर भवन बिजयनगर में हजारों की संख्या में उपस्थित होकर अपने- अपने प्रत्याशी की जीत की दावेदारी कर रहे थे और संघ के चुनाव से बिजयनगर में विधायक के चुनाव सा माहौल बन गया 5 ,00बजे चुनाव अधिकारी मनोज सांखला ने चुनाव परिणाम की घोषणा की जिसमें भंवरलाल सा कोठारी को कुल 459 मत प्राप्त हुए तथा प्रेमराज बोहरा को 351 मत प्राप्त हुए एवं मंत्री पद पर ज्ञानचंद सांखला को 406 मत तथा श्री संपत सिंह जी छाजेड को 400 मत प्राप्त हुए अतः भंवर लाल सा कोठारी 108 मतों से अध्यक्ष पद पर विजय घोषित किए गए तथा मंत्री पद पर ज्ञानचंद सांखला 6 मतों से विजयी घोषित किए गए समाज में जनसमूह के समक्ष अध्यक्ष पद ,मंत्री पद की गोपनीयता की शपथ चुनाव अधिकारी मनोज सांखला प्रकाश चंद बड़ौला ने दिलवाई इस क्रम में गुलाबपुरा निवासी महेंद्र सोनी,अनुराग कांकरिया,सुरेश सांखला,गौतम आंचलिया ने अध्यक्ष,मंत्री को बधाई देकर माला शाल पहनाकर सम्मानित किया