चंबल नदी में भेड़-बकरियों को पानी पिलाने गए पशुपालक को मगरमच्छ ने जिंदा निगला

Sun 27-Apr-2025,02:41 AM IST -07:00
Beach Activities

प्रतिनिधी प्रवेश कश्यप मैनपुरी

उत्तर प्रदेश:इटावा में बरही के हरपुरा गांव के पास चंबल नदी में बकरियों को पानी पिला रहे एक किसान रामवीर सिंह निषाद (48) को मगरमच्छ ने जिंदा निगल लिया है। प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक,रामवीर भेड़ों को नहला रहे थे,इसी दौरान मगरमच्छ ने अचानक हमला कर दिया रामवीर मदद के लिए चिल्लाए,जब तक दो तीन लोगों ने उनकी आवाज सुनी और दौड़े लेकिन मगरमच्छ उन्हें नदी में खींच ले गया.और निगल लिया