बल्लारशा रेलवे स्टेशन पर शौचालय में यात्रियों से लिया जा रहा मनमाना शुल्क

Fri 31-Jan-2025,10:54 PM IST -07:00
Beach Activities

शहर प्रतिनिधी नरेंद्र कांबळे बल्लारपूर 

AAP के शहराध्यक्ष रवि पुप्पलवार ने कर्मचारीओ को किया आरपीएफ के हवाले एवं स्टेशन प्रबंधक को कि शिकायत

 बल्लारपूर:गुरूवार दि:-30/01/2025 को आम आदमी पार्टी के शहर अध्यक्ष रवि पुप्पलवार को शिकायत मिली कि, शहर के रेलवे स्टेशन के शौचालयों में रेल यात्रियों से शौच के लिए मनमानी शुल्क वसुला जा रहा है। ऐसे में जब उन्होंने वास्तविक स्थिति जानने की कोशिश की तो पता चला कि वहां बैठे कर्मचारी यात्रियों से टॉयलेट के लिए 20 रुपये और यूरिनल के लिए 5 रुपये वसूल रहे हैं। जब उन्होंने रेलवे प्रशासन से शौचालय शुल्क के बारे में पूछा तो उन्हें बताया गया कि युरिनल के लिए कोई शुल्क नहीं है, लेकिन शौचालय के लिए पांच रुपये का शुल्क लिया जाना चाहिए।फिर भी वहां बैठे कर्मचारी यात्रियों से अधिक पैसे वसूल रहे हैं। जब आप प्रतिनिधिमंडल ने रेलवे उपप्रबंधक को इसकी जानकारी दी तो उपप्रबंधक ने इस बात पर निराशा जताई कि ठेकेदार और उसके कर्मचारी हमारी बात नहीं सुन रहे हैं।इसके बाद पुप्पलवार और आप प्रतिनिधिमंडल ने इन कर्मचारियों को आरपीएफ के हवाले कर दिया और मौखिक रूप से स्टेशन प्रबंधक से इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान शहराध्यक्ष रवि पुप्पलवार के साथ जिल्हा उपाध्यक्ष प्रा. नागेश्वर गंडलेवार,शहर उपाध्यक्ष अफजल अली, गणेश अकोले, सरमन बन्सल एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे