एक लाख का इनामी पुलिस मुठभेड़ में ढेर

Mon 28-Apr-2025,11:40 PM IST -07:00
Beach Activities

प्रतिनिधी प्रवेश कश्यप मैनपुरी 

उत्तर प्रदेश:आरोपी के पेट में लगी गोली जिला अस्पताल भेजा गया।इलाज के दौरान युवक की हुई मौत।पुलिस मुठभेड़ में बाल बाल बचे थाना अध्यक्ष अवनीश त्यागी विछवा मंगलवार सुबह लगभग 3 बजे थाना एलाऊ क्षेत्र के तारापुर से दिलाखर मार्ग पर मुखबिर की सूचना पर थाना एलाऊ पुलिस व एसटीएफ ने इनामिया आरोपी की घेराबंदी की। उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने अपने बचाव में भी फायरिंग की जिससे इनामी के पेट में गोली लग गई जिससे वह घायल हो गया। उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल भेजा गया। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम जीतू उर्फ जितेंद्र पुत्र मुरली सिंह निवासी पहाड़पुर थाना हाथरस जंक्शन हाथरस बताया। इलाज के बाद उसकी मौत हो गई है। गिरफ्तार आरोपी अंतर्राज्यीय गिरोह का सरगना है।मौके पर एसपी सिटी अरुन कुमार सिंह सीओ संतोष सिंह एसटीएफ प्रभारी एवं थाना प्रभारी अवनीश मौजूद थे। कई थानों से फोर्स मौके पर पहुंचा