डिजिटल शिक्षा को बढावा देने हेतु में जायसवाल निको कंपनी ने दिया दहेगाव स्कुल को एल,ई,डी,टिवी भेट

Sun 30-Mar-2025,04:59 AM IST -07:00
Beach Activities

तालुका प्रतिनिधी अजय दोनोडे आमगाव

गोंदिया:आमगांव मे जायस्वाल निको इंडस्टीज लि. धोबिटोला- मानेगांव आर्यन और माईन्स द्वारा जिला परिषद बरिष्ठ प्राथमिक स्कूल दहेगांव के छात्रो को अध्ययन अध्यापन के लिए समसांग कंपनी कि १०८ सेमी. एल.ई.डि फुल एडी टि, वी, वर्ष २०१४-२०१५ के सि.एस. आर. फन्ड के तहत छात्र छात्राये को डिजीटल शिक्षा को बढावा देणे हेतु निको कंपनी द्वारा निशुल्क दिया गया. ग्रामिण आंचल मे छात्रो के अच्छी शिक्षा मिले यही निकी कंपनी द्वारा किया गया एक अच्छा प्रयास है। जिसमे सभी शिक्षक एवंम छात्रो में खुशी का वातावरण एंव आनंद दिखाई दिया! निको कंपनी द्वारा स्कुल मे पिछले कई वर्षोंसे सि.एस. आर के तहत कई सारी सामृग्री प्रदान कि गई. जिसमे शुद्ध जल पिने के लिए आरो मशीन, छात्रो को स्कुल बॅग, प्रिन्टर, कम्पास बॉक्स, नोट बुक वितरीत किया गया. शौचालय बांधकाम, पाणि की टंकी, एंब अटल क्रिडा महोत्सव में आर्थीक सहयोग प्रदान किया गया. महत्वपूर्ण कार्य कंपनी द्वारा किये जाने से गांव के पालक वर्ग ने निको कम्पनी को धन्यवाद दिया एवं ईसी तरह अच्छे कार्य करही की अपील की गई!