समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम के तहत 156 स्ट्रीट लाइटों का शिलान्यास

प्रतिनिधी गुलशन बनोठे सालेकसा
सालेकसा-समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम के अंतर्गत एचडीएफसी के सीएसआर फंड से तालुका के 12 गांवों में कुल 156 सौर ऊर्जा चालित स्ट्रीट लाइटें, प्रत्येक गांव के लिए 13, बिछाई और चालू की गईं.सालेकसा तालुका के 12 गांवों में सालेकसा,बाकलसर्रा,जांभळी,काहली,कोसमतर्रा,लभानढारणी,मानागढ,मरकाखंदा,नवाटोला,निंबा, पाऊलदवना, रोंढ़ा शामिल हैं.इन स्ट्रीट लाइटों का भुमीपुजन उद्घाटन समाजसेवी डॉ.राजेंद्र बडोले,पिछड़ा वर्ग बहुउद्देशीय संगठन की अध्यक्ष शालिनी बडोले,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र उइके, समाजसेवी नंदकिशोर तिड़के,प्रशांत बंसोड़, हुसैन चौधरी,प्रशांत लोठे,देवेंद्र बिसेन,सुनील पटले, नूतन लिल्हारे सरपंच,आशामरसकोल्हे सरपंच कहाली,वनिता सिरसाम सरपंच मानागढ़, रामेश्वर पंधरे पूर्व ग्राम पंचायत सदस्य, पारबताबाई पंधरे पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष,कार्यक्रम प्रबंधक प्रमोद पाटिल,लेखापाल प्रमोद कुमार,तकनीकी विशेषज्ञ राजू मांझी,उपेंद्र यादव,आम्रपाली कांबले,अमित रणदिवे,निरूपा अंबादे,कावेरी साखरे,मोहित बोदेले, प्रेम कुमार अंबादे, ग्राम विकास समिति के पदाधिकारी, सदस्य, कोतवाल, पुलिस पाटिल, स्वयंसेवक, गणमान्य नागरिक व समस्त ग्रामवासी उद्घाटन समारोह में उपस्थित थे.उन्होंने प्रसन्नता और भावना व्यक्त की कि यह लोड शेडिंग और बिजली उपलब्ध न होने की स्थिति में तथा अंधकार वाले स्थानों पर बहुत उपयोगी है। सभी ग्रामवासियों ने एचडीएफसी-सीएसआर एवं सेंटर फॉर वर्ल्ड सोलिटरी सोसायटी का भी हार्दिक आभार व्यक्त किया तथा कहा कि वे भविष्य में भी ग्राम कल्याण योजनाओं में हर प्रकार से सहयोग करेंगे.