आर्वी विधानसभा सीट से आमदार दादाराव केंचे का भाजपा को धक्का?
प्रतिनिधि अथर शेख वर्धा
आमदार दादाराव केचे ने आर्वी से की अपक्ष उम्मीदवारी दाखिल । आर्वी शहर में रैली निकाल के किया शक्ति प्रदर्शन और अपने पच्चीस हजार कार्यकर्ता के साथ किया अपक्ष अर्ज दाखिल । अपने भाषण में उन्होंने बताया कि 1984 का जो इतिहास था आर्वी में उन्होंने उसे खत्म किया और आर्वी में 23 मै से 23 नगर सेवक चुनके दिए उसके साथ जिला परिषद मै 13 मै से 9 जगह जीत की दी और 3 पंचायत समिति मै जीत हासिल करके भाजपा का परचम आर्वी मै पकड़ाया था । आमदार दादाराव केंचे ने इसके पहले 2019 मै अमर काले का पराभव किया था और आमदार बने थे ।आर्वी से भाजपा की और से देवेंद्र फडणवीस के करीबी सुमित वानखेड़े को उम्मीदवारी मिलने से आमदार दादाराव केचे नाराज चल रहे थे । जिसके बाद उन्होंने देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात भी की लेकिन कुछ हल न निकलने पर उन्होंने अपक्ष उम्मीदवारी दाखिल की। तीन दिन का कोई आएगा और उसको टिकेट अगर पार्टी देंगे तो यह स्वीकार नहीं करेंगे ऐसा दादाराव केंचे ने कहा
कार्यकर्ता की ऊर्जा और साथ को देखते हुए दादाराव केचे ने अपनी जीत इस बार भी आर्वी विधानसभा से निश्चिंत की और उन्हें भरोसा है कि वो फिर एक बार आर्वी से आमदार बनेंगे ।