रमा एकादशी कार्तिक मास के उपलक्ष्य में डा• हेडगेवार भवन संघ कार्यालय पीली कोठी से प्रभात फेरी आरंभ हुई

Mon 28-Oct-2024,08:20 AM IST -07:00
Beach Activities

संजय कालिया जालंधर (पंजाब)

कार्तिकमास तथा श्री चैतन्य गौड़ीय मठ के प्राक्तन आचार्यदेव नित्यलीला प्रविष्ट ॐ विष्णुपाद परमहंस 108 त्रिदंडीस्वामी श्रीमद भक्ति बल्लभ तीर्थ गोस्वामी महाराज जी के शतवार्षिकी जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में श्री चैतन्य गौड़ीय मठ आश्रित सेवकों द्वारा श्री हेडगेवार संघ कार्यालय, पीली कोठी ,गोपाल नगर से प्रभात फेरी आरंभ हुई जिसका नेतृत्व श्री चैतन्य महाप्रभु के प्रकट स्थान श्रीमायापुर धाम पश्चिम बंगाल से पधारे वैष्णव संत त्रिदंडी स्वामी 108 श्री श्रीमद भक्ति पारंगत सन्यासी महाराज जी ने किया।

संजय कालिया,यंकिल कोहली,नरिंदर कालिया ने प्रभात फेरी की शुरुआत गुरुदेव बन्दना,वैष्णव वंदना ,पंचतत्त्व से की।

महाराज जी ने कहा कि कार्तिक मास मे अमृत बेला में उठकर मनुष्य को तुलसी जी को दीपदान करना ,तुलसी की सेवा, श्री राधा दामोदर का स्तव कीर्तन करना चाहिए।

रमा एकादशी की महिमा बताते हुए कहा कि एकादशी तिथि को माधव तिथि भी कहते है जो कि भक्ति की जननी है ।एकादशी तिथि को इन्द्रिय संयम करके यत्न के साथ व्रत पालन करते हुए अधिक से अधिक नाम संकीर्तन करना चाहिये। स्वयं सेवक संघ की प्रशंसा करते हुए महाराज जी ने कहा कि संघ राष्ट्रीयता के लिए ,सनातन पद्धति तथा देश भक्ति तथा सामाजिक उत्थान के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहा है। महाराज जी का संघ कार्यलय पहुंचने पर उतर क्षेत्रिय प्रमुख प्रमोद कुमार, नरिंदर

कुमार,सुशील सैनी,विजय गुलाटी,राकेश कपूर,दीपक गुप्ता,कनकेश कुमार जी द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

 कुलदीप मेहता ने दामोदर अष्टक पाठ तथा याम कीर्तन किया।

सुशील धवन ने राधे राधे दामोदर बोल,संजय कालिया ने जय बलदेव,जय सुभद्रा, जय जगन्नाथ,रोहिनिनन्दन प्रभु ने 'भज गोबिंद भज गोबिंद,गोबिंद जी का नाम रे,गोबिंद जी के नाम बिना तेरा कोई न आवे काम रे' संकीर्तन पर सबको नृत्य करने पर विवश कर दिया।सबसे पहले प्रभात फेरी राकेश शर्मा के निवास स्थान,अरुण इंग्रिश,वीरेंदर सोनी,जोगिंदर कश्यप,बलविंदर सिंह,चंदर मोहन जोगिंदर हतिवाल,मनोज नन्हा जी के निवास में गई वहाँ भक्तो का पुष्प मालाओ से स्वागत किया गया।इसके उपरांत प्रभात फेरी सेवक उदासीन आश्रम पहुंचे जहाँ आश्रम प्रमुख श्री शांतानंद महाराज जी ने भगवान की स्तुति 'सब गोबिंद है,सब गोबिंद है,अधरम मधुरम, वदनम मधुरम,नयनम मधुरम,हसितम मधुरम,मधुराधिपते अखिलं मधुरम' का संकीर्तन करके उपस्थित संगत को निहाल किया।

पालकी सजावट सेवा में जेन्किल कोहली,नरिंदर कालिया,विशाल कालिया मुनीश प्रभु ने विशेष योगदान दिया।प्रभात फेरी में भानु जी,अरुण बक्शी,प्रतीक,वृज कुमार,मनी शेखर,वरुण ,मोहित,धर्मेंद्र, रमन,चाणक्य, है।हेमंत ढल्ल,वरिंदर कुमार बब्बा,दविंदर भाखडी,राकेश कुमार,गीता, रजनी कालिया,बबिता,न्याति भंडारी ,शर्मिला मंडल,दीपंकर मंडल मौजूद थे।